नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN JAN 2020) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जेईई (मेन) बीई / बीटेक परीक्षा 7 से 9 जनवरी के बीच भारत और विदेश के 233 शहरों में 2 शिफ्ट में किया गया था. देश और विदेश के 570 परीक्षा केंद्रों परआयोजित होने वाली BE/BTech परीक्षा के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 8,69,010 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा के लिए कुल 41 उम्मीदवारों ने 100 अंक स्कोर किए हैं. बता दें, एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है.
जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, सीएफटीआई, एनआईटी में दाखिला लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होता है जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है.