इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास की सुरक्षा का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में भी उठा। राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि छात्राओं के अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सरकार और सदन से इस मामले तत्काल ध्यान देने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिकायत है कि छात्रावास परिसर में बाहरी बेरोकटोक घूमते रहते हैं। इससे महिला छात्रावास के भीतर असुरक्षा का माहौल है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन है कि निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी बिना वैध पास के शाम छह बजे के बाद महिला छात्रावास में प्रवेश नहीं कर सकते।
वहीं, महिला छात्रावास मे सुरक्षा पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करके छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराया। इसमें सबसे प्रमुख मुद्दा छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आधी रात छात्रावास परिसर में बिना अनुमति बाहरी प्रवेश करते हैं। कैंपस में अश्लील हरकत करते हैं। उन्हें रोकने पर धमकी दी जाती है। ऋचा ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यूजीसी-मानव संसाधन मंत्रालय से शिकायत
छात्रावास से निकाले जाने का नोटिस मिलने पर ऋचा सिंह ने यूजीसी एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय से शिकयत की हे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी कारण के बैकडेट में नोटिस देकर उनका उ
महिला छात्रावास की सुरक्षा का मामला राज्यसभा में उठा